
आजकल बिजली की समस्या के कारण नेट पर कम समय मिल पा रहा है। दिन भर दफ्तर और शाम को अधिकांश समय बिना बिजली के। चूंकि आगरा की बिजली व्यवस्था टोरेंट कम्पनी को दे दी गई है और वे जोर-शोर से मामला फुल प्रूफ करने में लगे हैं सो भविष्य अच्छा करने के लिए वर्तमान में कुछ दिन तो कष्ट सहने ही होंगे। ख़ैर कहना ये चाह रहा था कि कम बिजली के कारण नई रचना के स्थान पर आज अपनेमोबाइल से खींचे कुछ फोटो आप सबकी नज़रे-इनायत हैं-
बहुत बढिय़ा। अच्छा कलेक्शन है। मजा आ गया। वाह। बधाई।
ReplyDeleteSundar Chayan.
ReplyDeleteरजनीश जी आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा मैं तो आपको सिर्फ एक ब्लागर समझता था आप तो क्या-क्या निकले। आपकी थीसिस पढ़ने की इच्छा है।
ReplyDelete